दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत कर रहे संवैधानिक मूल्यों की हत्या: नंद किशोर गुर्जर - सचिन पायलट

राजस्थान की राजनीति में पिछले एक महीने से चल रही उठापटक के बाद सचिन पायलट को कांग्रेस आलाकमान ने मना लिया है. वहीं लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसे कांग्रेस के काले कारनामों के दस्तावेजों को छुपाने की कोशिश बताया है.

MLA Nand Kishore Gurjar reacts to Rajasthan politics
राजस्थान की राजनीति पर नंद किशोर गुर्जर ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : Aug 13, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजस्थान की राजनीति में पिछले एक महीने से चल रही उठापटक के बीच अशोक गहलोत विरोधी खेमे का नेतृत्व कर रहे राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस आलाकमान ने मना लिया है. वहीं लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोनिया गांधी के एक करीबी का हवाला देते हुए इस समझौते के पीछे प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के बीच हुए गुप्त डील और प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा के काले कारनामों के दस्तावेजों को छुपाने की कोशिश बताया है.

राजस्थान की राजनीति पर नंद किशोर गुर्जर ने दी प्रतिक्रिया

राज्यपाल को लिखा पत्र

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राजस्थान के राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा राजस्थान सरकार को बचाने के लिए गुप्त डील एवं भारी भ्रष्टाचार कर लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर रहे है.

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

विधायक ने पत्र में कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के पति राबर्ट वाड्रा के बीच व्यापारिक संबंध है. कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चुनाव के बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री सचिन पायलट को न बनाकर अशोक गहलोत को बनाने एवं सरकार को स्थिर बनाए रखने के एवज में प्रति माह 50 करोड़ रूपए देने की एक गुप्त डील तय हुई थी.

राजस्थान की राजनीति पर नंद किशोर गुर्जर ने दी प्रतिक्रिया

'राजस्थान की सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल'

विधायक ने राज्यपाल से पत्र में अनुरोध करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता को लूटने वाली लूटेरी एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी अशोक गहलोत की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राजस्थान एवं देशहित में राष्ट्रपति शासन लगाना जाना चाहिए. वहीं अपने द्वारा लगाए गए सभी सनसनीखेज आरोप एवं तथ्यों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की मांग की है जिससे राजनीति को ब्लैकमेलिंग का साधन बनाकर जनता की सरकार को एक परिवार की सरकार बनाने वालों को जेल भेजा जा सकें और राजस्थान के विकास को सुनिश्चित किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details