नई दिल्ली/गाजियाबाद: कुछ दिन पहले धौलाना के विधायक असलम चौधरी ने नगर आयुक्त को अपने इलाके में कूड़ा डंप करने की चुनौती दी थी. हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक असलम चौधरी गाजियाबाद के डासना इलाके में रहते हैं. धौलाना से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके के गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनाया जा सकता है, जिसको लेकर विधायक के बिगड़े बोल सामने आए थे. विधायक असलम चौधरी पूर्व में बसपा में थे, लेकिन अब निर्दलीय विधायक हैं.
गाजियाबाद में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच शहर के कुछ इलाकों में कूड़ा भी नजर आने लगा है. नगर आयुक्त ने बताया कि दिवाली पर कूड़े की मात्रा में इजाफा हो जाएगा, जिसको डंप करने के लिए हर तरह से प्रयास शुरू कर दिया गया है. कूड़े की डंपिंग के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं होने से परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है. अगर कहीं से भी कूड़े की समस्या आती है, तो उसे हॉटस्पॉट मानते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. कूड़े के निस्तारण के लिए समाधान का प्रयास किया जा रहा है.