दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खाद्य विभाग का कागज लगा मिनी ट्रक में बैठा रखी थी सवारी! - गाड़ियों में ढोए जा रहे लोग

गाजियाबाद में सरकारी काम के लिए लगी गाड़ियां भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रही है. मामला लोनी इलाके से है जहां पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोका. हैरानी की बात यह है कि ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर चार महिलाएं एक साथ बैठी थीं. ऐसे में जब पुलिस ने सवाल तो ड्राइवर बहस करने लगा.

Misuse of lockdown pass by a driver carrying government goods in ghaziabad loli area
गाजियाबाद : सरकारी सामान ढुलाई में लगी गाड़ियों में ढोए जा रहे लोग!

By

Published : Apr 23, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगी हुई है. जरूरी आवाजाही के लिए भी बाकायदा प्रशासन की ओर से पास जारी किया जा रहा है. साथ ही सरकारी राशन सप्लाई में लगी गाड़ियों पर भी स्टीकर लगता है, लेकिन अब सरकारी राशन ढुलाई के काम में लगी गाड़ियों में लोग भी ढोए जा रहे हैं. जिला गाजियाबाद में ऐसा ही मामला देखने को मिला है.

वीडियो रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला

मामला लोनी इलाके से है जहां पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोका. हैरानी की बात यह है कि ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर चार महिलाएं एक साथ बैठी थीं. ऐसे में जब पुलिस ने सवाल तो ड्राइवर बहस करने लगा. ट्रक के सामने वाले शीशे पर सरकारी खाद्य विभाग का दस्तावेज भी चिपका हुआ था, लेकिन साफ है कि इस ट्रक में लोगों को ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details