दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अभद्र व्यवहार करने पर रोका तो बदमाशों ने किया चाकू से वार - indecent behavior

मुरादनगर गंग नहर पर बने घाट पर महिलाओं के स्नान वाली जगह पर कुछ युवक घुस आए थे. इस बात का एतराज मंदिर में मौजूद युवक ने किया, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया. मंदिर के महंत ने पहले भी इस विषय में शिकायत की है ऐसा कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से किया जाता है.

Ganga Canal Ghat
चाकू से वार

By

Published : Jun 11, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मुरादनगर गंग नहर पर एक युवक पर कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि गंग नहर पर बने घाट पर महिलाओं के स्नान वाली जगह पर कुछ युवक घुस आए थे. इस बात का एतराज मंदिर में मौजूद युवक ने किया, तो उस पर चाकू से हमला कर दिया.

बदमाशों ने किया चाकू से वार

घायल युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है और पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

पहले भी हुई हैं घटनाएं

पास के मंदिर के महंत ने पहले भी इस विषय में शिकायत की है, कि महिलाओं के स्नान वाली जगह पर कुछ पुरुष आ जाते हैं. ऐसा कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से किया जाता है. पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं.

पहले भी मामले में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी इस तरह की घटना शर्मसार कर देने वाली है. घायल काफी डरा हुआ है और पुलिस जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक डर बना रहेगा.


हाल ही में खुले हैं घाट

गंग नहर के घाट हाल ही में खुले हैं, और उसके तुरंत बाद मुरादनगर गंग नहर के पास घाट पर इस तरह की वारदात में यहां आने वाली महिलाओं के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details