दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के कान से बदमाशों ने छीना कुंडल - ETV Bharat delhi news

गाजियाबाद में लूट और स्नैचिंग की घटनाएं बड़ गई है. आज सुबह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी पुस्ता रोड (Kanavani Pusta Road) पर एक महिला के कान से कुछ बदमाश कुंडल छीनकर फरार हो गए. दो दिन पहले पुलिस ने इसी इलाके में एक स्नैचर को मुठभेड़ में पकड़ा था.

http://10.10.50.70//delhi/07-August-2022/del-gzb-01-kundal-vis-dlc10020mp4_07082022095923_0708f_1659846563_423.jpg
http://10.10.50.70//delhi/07-August-2022/del-gzb-01-kundal-vis-dlc10020mp4_07082022095923_0708f_1659846563_423.jpg

By

Published : Aug 7, 2022, 11:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःजिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी पुस्ता रोड (Kanavani Pusta Road) परमॉर्निंग वॉक से लौटते समय बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के कानों से कुंडल छीनकर फरार हो गए. बदमाशों ने पहले महिला के बालों को पकड़कर खींचा और उसे जमीन पर गिराकर कुंडल खींच लिए. इसमें महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज सुबह की है.

पीड़ित महिला सावित्री ने बताया कि वह अपनी एक पड़ोसी के साथ टहलने के लिए आई थी. जब दोनों वापस जा रही थी तभी दोनों पुस्ता रोड (Kanavani Pusta Road) स्थित बैंक्वेट हॉल के नजदीक बैठ गई. इसी बीच बैंक्वेट हॉल के ठीक सामने बाइक सवार दो युवक आए और बाइक को उनके सामने लगा दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि दोनों बाइक सवार बैंक्वेट हॉल में जाना चाहते हैं, लेकिन बदमाशों ने सावित्री देवी के बाल पकड़कर खींचने शुरू कर दिए. इसके बाद उनके कान से कुंडल छीनकर बदमाश फरार हो गए. वह काफी डरी हुई हैं और उनके साथ मॉर्निंग वॉक पर आई महिला का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

महिला के कान से बदमाशों ने छीना कुंडल

ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी, कई जगहों पर दी जा रही है दबिशः नोएडा एडीसीपी


जानकारी के मुताबिक इलाके में दो दिन पहले पुलिस ने एनकाउंटर किया था और दावा किया था कि ऐसे बदमाश को पकड़ा गया है जो चेन स्नेचिंग की वारदातें अंजाम देता था. लेकिन उसके बावजूद बदमाशों का खौफ कम नहीं हुआ है. पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

महिला के कान से बदमाशों ने छीना कुंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details