दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ताबड़तोड़ गोलियों से थर्राया गाजियाबाद का लोनी इलाका, बागपत के फाइनेंसर की दिनदहाड़े हत्या

गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े दस राउंड से ज्यादा फायरिंग की. बदमाशों के निशाने पर बागपत का फाइनेंसर था जिसकी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बदमाश फरार होने में भी कामयाब हो गए. इस वारदात से गाजियाबाद में दहशत है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Crime in Ghaziabad
गाजियाबाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Dec 20, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. डीएलएफ के रॉयल गार्डन के पास की घटना है जहां बदमाशों ने युवक को गोली मारी और फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पर डीएलएफ कॉलोनी के पास रॉयल गार्डन के नजदीक बाइक पर जा रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने पहले युवक को ओवरटेक किया गया और उसके बाद उस पर आठ से दस राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है जो बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. विकास फाइनेंस का काम करता था. वारदात के कारण अभी साफ नहीं हुए हैं. हालांकि लूट की वारदात से पुलिस इंकार कर रही है.

गाजियाबाद में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.

ये भी पढ़ें: मसाज के दौरान बना नेता का अश्लील वीडियो, 10 लाख मांगने वाले गिरफ्तार

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात का तरीका देखकर लग रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. लेकिन यह सब कुछ दिनदहाड़े हुआ. जिससे सवाल उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस क्या कर रही थी. क्योंकि दिनदहाड़े बदमाश इतनी सारी गोलियां चला कर फरार हो गए और पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई.

ये भी पढ़ें: चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इस बीच भीड़ भी कुछ नहीं कर पाई है. क्योंकि पलक झपकते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. ऐसा लगा जैसे कोई शूटआउट हो रहा है. पुलिस खुद बता रही है कि वारदात में कई गोलियां चलाई गई हैं. मौके से कुछ कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं. अब देखना यह होगा कि बदमाशों तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details