दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मामूली विवाद पर गाड़ी सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारी - ghaziabad latest crime news

गाजियाबाद जिला के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि मामूली टक्कर के बाद गाड़ी सवार लोगों और ई-रिक्शा चालक के बीच विवाद हुआ और फिर कार सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक पर गोली दाग दी.

Miscreants shot e rickshaw driver in ghaziabad
गाजियाबाद : मामूली विवाद पर गाड़ी सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मारी

By

Published : Oct 29, 2020, 3:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक को गाड़ी सवार बदमाशों ने गोली मार दी. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के भोपुरा इलाके का है. ई-रिक्शा चालक और गाड़ी सवार में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी. आरोप है कि इसी दौरान गाड़ी में से उतरे लड़कों ने गोली चला दी. घायल हालत में रिक्शा चालक राजा को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

सीमापुरी का रहने वाला है घायल

घायल रिक्शा चालक राजा के परिवार को सूचित कर दिया गया है. वह दिल्ली के सीमापुरी का रहने वाला है और वहीं से ई रिक्शा लेकर गाजियाबाद आया था. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा और गाड़ी में मामूली टक्कर हो गई थी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया थाय मौके पर लोग भी एकत्रित हो गए थे, लेकिन अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर चौकी की पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए.

व्यस्त रहता है इलाका

जहां वारदात हुई वह इलाका काफी व्यस्त रहता है. इसके बावजूद आरोपी फरार हो गए. हैरानी इस बात की है कि बदमाश दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो जाते हैं और पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाती. गाजियाबाद में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं और पुलिस अधिकारी सिर्फ दावे करने में लगे हैं. इस मामले में भी अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details