नई दिल्ली:शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन इलाके में 55 साल की महिला को घर में बंधक बनाकर बदमाशों ने तकरीबन 5 लाख रुपये कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात (robbery by taking woman hostage) को अंजाम दिया. बीमार महिला घर में वारदात के वक्त अकेली थी. सीमापुरी थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, राकेश गुप्ता (60) परिवार समेत दिलशाद गार्डन में डियर पार्क के पास रहते हैं. मकान में ही एक साड़ी की दुकान और कार सर्विस सेंटर चलाते हैं. गुरुवार सुबह करीब 5ः30 बजे वह पास के ही पार्क में अपनी बेटी के साथ टहलने के लिए गए थे. करीब 7ः00 बजे जब वह वापस लौटे तो मेन गेट का दरवाजा खुला था. भीतर जाकर देखा कि पत्नी के हाथ-पैर बंधे थे और घर की अलमारी के दरवाजे का लॉक टूटा था और उसमें रखा कैश और ज्वेलरी दोनों गायब थी. उनके द्वारा एफआईआर निकटतम पुलिस थाने में कर दी गई है.