दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में ड्यूटी कर घर लौट रहे पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने की फायरिंग - कॉन्स्टेबल मनोज

गाजियाबाद में ड्यूटी कर घर लौट रहे पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Miscreants opened fire on policemen
घर लौट रहे पुलिसकर्मी पर फायरिंग

By

Published : Jun 9, 2020, 3:37 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दे रहे हैं. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के खोड़ा इलाके के एनएच 9 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया.

घर लौट रहे पुलिसकर्मी पर फायरिंग

दरअसल गाड़ी टच हो जाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था. इस दौरान ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिसकर्मी मनोज ने झगड़ा रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर ही फायरिंग कर दी. गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा के मुताबिक घायल सिपाही खतरे से बाहर है. घायल सिपाही अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहा था, उसी दौरान उसने झगड़ा रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली चला दी, उसने फोन कर कंट्रोल रूम को सूचना दी, आरोपियों की पहानच कर ली गई है. बताया जा रहा है कि घायल पुलिसकर्मी मनोज कौशांबी पुलिस चौकी में तैनात है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 5:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details