नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट को डंडा मारकर 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूटपाट का मामला सामना आया है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड इलाके में वीर बहादुर सिंह नाम के व्यक्ति को दो बाइक सवार बदमाशों ने डंडा मारा और उनसे 10 लाख रुपये से ज्यादा रकम से भरा हुआ बैग लूट लिया और फरार हो गया.
गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट लिए 10 लाख रुपये - गाजियाबाद में लूट की वारदात
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट को डंडा मारकर 10 लाख रुपये से ज्यादा की लूटपाट का मामला सामना आया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
गाजियाबाद में लूट की वारदात
वीर बहादुर सिंह एक प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट है. वह दुकानों से रुपया कलेक्ट करके कंपनी के गाड़ियों को सप्लाई करते हैं. इसके बाद रकम को बैंक तक पहुंचाया जाता है. इसी रकम को लेकर वीर बहादुर सिंह आज बाइक पर निकले थे. इसी दौरान दिनदहाड़े उन पर बाइक सवार बदमाशों ने डंडे से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा रकम से भरा हुआ बैग बदमाशों ने लूट लिया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप