नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी मार्केट में बुधवार दिनदहाड़े बदमाशाें ने करीब छह लाख रुपये का गोल्ड और करीब साढ़े चार लाख रुपए कैश लूट लिए. यहां एक शॉप है, जहां गोल्ड गिरवी रखकर लोन दिया जाता है. बताया जा रहा है कि इसी दुकान में दिनदहाड़े कुछ बदमाश दाखिल हुए और लूटपाट की वारदात अंजाम देकर फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. जिस तरह से वारदात काे अंजाम दिया गया, उससे इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि आरडीसी मार्केट गाजियाबाद का सबसे व्यस्त मार्केट है. दुकान का नाम 24 कैरेट गोल्ड है. मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की बात कह रही है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
गाजियाबाद के आरडीसी मार्केट में दिनदहाड़े लूट. इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को बदमाशों ने दिन दहाड़े मारी गोली
मौके पर पहुंचे सीओ अवनीश कुमार का कहना है, कि दो बदमाश दुकान में दाखिल हुए थे, जिन्होंने दुकानदार से बलपूर्वक चाबी छीन ली. उसके बाद तिजोरी पर गए जहां से गोल्ड और नकदी लूटकर फरार हो गए. गाजियबाद में एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर के बावजूद बदमाशाें में पुलिस का खौफ नहीं है. वह दिनदहाड़े वारदात काे अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि मंगलवार की रात गाजियाबाद में दो अलग-अलग इलाकों में हुए एनकाउंटर में चार बदमाश घायल हाे गये थे. कुल छह बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था.
मामले की जांच करने पहुंची पुलिस. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप