नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. लोनी के संगम विहार में कपड़े की दुकान में दबंगों ने हथियारों के दम पर कपड़े लूट लिए. साथ ही दुकानदार को जाते समय धमकी देकर गए कि रंगदारी नहीं दी तो गोली मार देंगे. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें बदमाशों को हथियारों के साथ दुकानदार को धमकाते हुए देखा जा सकता है. वारदात के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया है. यह मामला बीती रात का है.
सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाश दुकान के कर्मचारी व दुकानदार को धमका रहे हैं. बदमाशों के हाथ में हथियार भी देखा जा सकता है. जाते समय बदमाशों ने यहां से महंगी जैकेट और अन्य कपड़े भी ले गए. आरोपियों को दुकानदार ने पहचान लिया है. दुकानदार का कहना है कि आरोपी इलाके के दबंग हैं, जो रंगदारी मांगने के लिए धमकाने आए थे. जाते समय करीब पांच हजार रुपये के कीमती कपड़े साथ ले गए हैं. इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गाजियाबाद : दुकान में घुसकर दबंगों ने लूट लिए कपड़े, CCTV में वारदात कैद
गाजियाबाद में 10 फरवरी को चुनाव होना है. उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट है. लेकिन बदमाशों ने संगम विहार में कपड़े की दुकान में हथियारों के दम पर कपड़े लूट लिए.
गाजियाबद में लूट की वारदात
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में बदमाशों का दुस्साहस, व्यस्त सड़क पर लूटे कैश
इस पूरी वारदात के बाद व्यापारियों में गुस्सा है. साथ ही भय का माहौल भी देखने को मिल रहा है. व्यापारियों ने इसके विरोध में कपड़े की कुछ दुकानों को आज बंद रखीं है. व्यापारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.