नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हिंडन नदी के पास बदमाशों ने साइकिल सवार युवक से मोबाइल लूट लिया. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए.
पुलिस चौकी के पास लूटा मोबाइल ये घटना गाजियाबाद के रहने वाले अनिल कुमार के साथ घटी. वो साइकिल से अपने काम पर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. आपको बता दें कि हिंडन नदी के पास ही अर्थला इलाके में आज सुबह युवती की लाश सूटकेस में मिली थी.
पुलिस को दी शिकायत
साइकिल सवार अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत हिंडन पुलिस चौकी को दी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जिस जगह यह वारदात हुई है वह रोड काफी व्यस्त रहता है और कुछ ही दूरी पर साहिबाबाद थाना है. हिंडन पुलिस चौकी मात्र कुछ कदमों की दूरी पर ही है. लेकिन बदमाशों को इस बात का कोई डर नहीं है कि पुलिस उनको पकड़ लेगी. क्योंकि वह पुलिस की नाक के नीचे से फरार होने का हुनर पुलिस पर ही आजमा रहे हैं.
ताबड़तोड़ वारदातों से थर्राया गाजियाबाद गाजियाबाद में इन दिनों एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. सोमवार को सुबह होते ही युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. अभी तक पत्रकार हत्याकांड को लोग भुला भी नहीं पाए हैं. वहीं लूट और चोरी की वारदातें मानो आम हो गई हैं. यही नहीं चेन स्नेचिंग की वारदातें जो पिछले दिनों हुईं. उन वारदातों में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
55 घंटे के कंपलीट लॉकडाउन के दौरान भी बदमाश वारदात अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस व्यवस्था कहां जा रही है यह सवाल हर कोई पूछ रहा है.