दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः बदमाशों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर की गला घोंटकर हत्या, सामान भी लूट ले गए - गाजियाबाद में बुजुर्ग की हत्या

गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंदा गांव में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने बुजुर्ग और उसकी पुत्रवधू को पहले बंधक बनाया फिर बुजुर्ग की हत्या कर दी. घर से बदमाशों ने कई सामान भी लूट ले गए.

गाजियाबाद में बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या
गाजियाबाद में बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या

By

Published : Jul 15, 2022, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंदा गांव के एक घर में घुसकर बदमाशों ने एक बुजुर्ग को पहले बंधक बनाया फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. घर से कई सामान भी बदमाश लूटकर ले गए. घर में बुजुर्ग की पुत्रवधू भी मौजूद थी और बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया था. हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामले की पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है. इसके लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया.

घटना बीती रात की है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों का कोई खास मकसद था या फिर सिर्फ लूटपाट करना ही मकसद था. घर में जबरन एंट्री के सबूत मिले हैं. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस यह आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और उनका कहना है कि आरोपियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

गाजियाबाद में बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद : जूते से हुई लुटेरे की पहचान, साथी सहित गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details