दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोनी में फाइनेंसर पर जिम से निकलते ही बदमाशों ने की फायरिंग, सीने के पार हुई गोली - miscreants fired at Lonis financier

ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाके में बदमाशों ने एक फाइनेंसर को गोली मार दी. जिम से बाहर निकलते ही फाइनेंसर पर बदमाशों ने फायरिंग की. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली फाइनेंसर के सीने के पार निकल गई. लहूलुहान हालत में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

miscreants-fired-at-lonis-financier-as-soon-as-he-left-gym-shot-across-chest
miscreants-fired-at-lonis-financier-as-soon-as-he-left-gym-shot-across-chest

By

Published : Apr 16, 2022, 1:01 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाके में बदमाशों ने एक फाइनेंसर को गोली मार दी. जिम से बाहर निकलते ही फाइनेंसर पर बदमाशों ने फायरिंग की. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली फाइनेंसर के सीने के पार निकल गई. लहूलुहान हालत में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

सुबह होते ही इलाके के रहने वाले फाइनेंसर अमित उर्फ मोनू जिम पहुंचे थे. जहां से निकलते ही घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

लोनी में फाइनेंसर पर जिम से निकलते ही बदमाशों ने की फायरिंग, सीने के पार हुई गोली

फायरिंग करके बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. लहूलुहान हालत में अमित को एक रैम्प पर बैठाया गया. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

लोनी में फाइनेंसर पर जिम से निकलते ही बदमाशों ने की फायरिंग, सीने के पार हुई गोली


आनन-फानन में सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. बदमाशों के बारे में वहां मौजूद लोगों से पड़ताल की. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई है. आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं.

लोनी में फाइनेंसर पर जिम से निकलते ही बदमाशों ने की फायरिंग, सीने के पार हुई गोली

इसे भी पढ़ें : कार का दरवाजा खोलते ही व्यापारी को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के मुताबिक आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details