नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर कोतवाली इलाके के किराना मंडी से लूट का लाइव वीडियो सामने आया है. दो किराना व्यापारियों से सुबह के समय बदमाशों ने कीमती सामान छीन लिया. उनमें से एक के साथ हुई लूटपाट का सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि, व्यापारी जैसे ही अपनी दुकान के नजदीक पहुंचते हैं, बदमाश आकर उन्हें लूट लेते हैं. बदमाशों के पास हथियार भी देखा जा सकता है. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.
गाजियाबाद में लूटपाट की वारदात सीसीटीवी में कैद पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाश वारदात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे, और उन्होंने किराना व्यापारी की दुकान पर पहुंचते ही उसके साथ लूटपाट कर ली. बदमाशों ने काफी इत्मीनान से व्यापारी से अंगूठी और सोने की चेन उतरवाई। किराना मंडी काफी व्यस्त रहती है, और यहां पर पास में ही पुलिस चौकी भी है. लेकिन उसके बावजूद बदमाशों को किसी तरह का खौफ नहीं रह गया है.
अपराध के बढ़ते आंकड़े डराने वाले
गाजियाबाद में अपराध के आंकड़े डराने वाले हैं. राज नगर एक्सटेंशन इलाके में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसके अलावा लोनी में युवती की लाश को फेंक कर बदमाश फरार हो गए थे. वहीं इंदिरापुरम में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली थी. शुक्रवार को गाजियाबाद में बदमाशों ने विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. आए दिन गाजियाबाद से छोटी बड़ी लूट की वारदातें भी सामने आ रही हैं.
अगर पिछले 1 महीने की बात करें,तो अपराध का आंकड़ा पूरे उत्तर प्रदेश की तुलना में, गाजियाबाद में सर्वाधिक नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल यह है की पुलिस क्या कर रही है? क्या गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों ने बिल्कुल खौफ नहीं रह गया है? क्या इसके पीछे गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही है? इन तमाम सवालों के जवाब जब गाजियाबाद के अधिकारियों से पूछे जाते हैं, तो सिर्फ जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा करते हैं. लेकिन वह दावे खोखले साबित हो रहे हैं.