नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल पर तैनात कर्मचारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे: टोलकर्मी को गोली मारकर लूट लिये हजारों - etv bharat
बदमाशों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल पर तैनात कर्मचारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल कर्मी को जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है.
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना उस वक्त की है जब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल बूथ पर तैनात कर्मचारी कलेक्शन के करीब 30 हजार रुपये ले कर जा रहा था. तभी उसके पीछे लगे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपयों से भरा बैग लूटने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारी और फरार हो गए.
मौके पर पहुंची ने कर्मचारी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. मामले में एसएसपी सुधीर सिंह ने कहा कि टोल कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह वारदात हुई है. उन्होंने कहा कि कैश ले जाते वक़्त सुरक्षाकर्मी भी साथ जाते हैं लेकिन वह अकेला ही रुपये लेकर निकल गया.