नई दिल्ली/गाजियाबाद: करवा चौथ के त्यौहार पर एक तरफ जहां पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है, वहीं दिनदहाड़े एक लुटेरे ने एक महिला से चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके का है.
बदमाश ने महिला से छीनी सुहाग की निशानी जहां स्कूल टीचर नमिता सक्सेना अपने घर जा रही थी, उसी दौरान बदमाश उनके पास आया और पलक झपकते ही उनके गले की चेन छीन कर भाग गया. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
बाइक की नंबर प्लेट भी थी गायब
बता दें कि जिस बाइक से बदमाश आया था, उसकी नंबर प्लेट भी गायब बताई जा रही है. ऐसा लगता है कि पहले से ही बदमाश पूरी तैयारी करके आया था और चंद सेकेंड में ही उसने चेन छीनी और रफूचक्कर भी हो गया. इससे पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां पर वारदात हुई, यह काफी व्यस्त इलाका है और पास में ही पुलिस चौकी भी है. लेकिन करवा चौथ के दिन सुहागन से उसके सुहाग की निशानी छीनकर बदमाश फरार हो जाता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है.
पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी
रस्सी जल जाने के बाद हमेशा पुलिस लकीर पीटती रहती है. ऐसा ही कुछ फिर से गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है. दावा जरूर किया जा रहा है कि जल्द आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद महिलाओं में दहशत है. खासकर पीड़ित महिला भी काफी ज्यादा डरी हुई है. पीड़िता के गले की चेन उनके पति ने गिफ्ट की थी. पीड़िता को सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि करवा चौथ के दिन पति का दिया हुआ खूबसूरत तोहफा बदमाश लेकर फरार हो गया.