नई दिल्ली/गाजियाबाद : विजय नगर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 13 साल के बच्चे पर पांच साल की बच्ची से रेप का आरोप लगाया गया है. आरोपी को पुलिस ने चाइल्ड केयर होम भेज दिया है.
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि विजय नगर थाने में एक शिकायत आई थी. इसमें महिला ने आरोप लगाया था कि उनकी पांच साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत हुई है. जांच करने पर 13 साल के लड़के का नाम सामने आया, जो बच्ची की ट्यूशन टीचर का बेटा है. मामला काफी संवेदनशील था. इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर टीम की भी मदद ली गई. कार्य़वाही शुरू की गई.
एसपी सिटी ने बताया कि बच्ची ने मां को सारी बात बताई, जिससे वह हैरान रह गई. बच्ची ने बताया कि जिस समय ट्यूशन के लिए टीचर के घर पहुंची, उस समय वहां टीचर मौजूद नहीं थी, बल्कि उनका बेटा मौजूद था. पीड़िता का भाई भी उसके साथ था, लेकिन वह किसी काम से वापस घर आ गया. फिर टीचर के बेटे ने बच्ची के साथ कथित रूप से रेप किया.