दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सुरेश खन्ना ने बिजली समस्याओं से निपटने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश - Program of Agriculture Department

इलाके में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बिजली समस्याओं से निपटने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक

By

Published : Sep 27, 2019, 11:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इलाके में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बिजली समस्याओं से निपटने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों के साथ की बैठक
बैठक के में उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों से 19 अक्टूबर को मंत्री अतुल गर्ग के साथ बैठक करने को कहा.

अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नगर और ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करवा रही है. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिला गाजियाबाद की पूरे प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में अच्छी रैंक बनानी है.

इसके लिए जिला स्तर अधिकारी खास कोशिश करें. इस बारे में उन्होंने आने वाले नवंबर महीने में बड़ेMinister in charge Suresh Kumar Khanna स्तर पर स्वच्छता रैली आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कई बार ये पता चला है कि सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे हैं. कुछ सफाई कर्मचारी अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को रखकर सफाई के काम में खानापूर्ति कर रहे हैं.
उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को साफ निर्देश दिए कि ऐसे सफाई कर्मचारियों को पहचानकर उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई पक्की की जाए. ताकि ग्रामीण इलाकों में सरकार का स्वच्छता कार्यक्रम पूरी तरह से सफल बन सके.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगले 11 अक्टूबर को प्रदेश के राज्य मंत्री अतुल गर्ग एक महत्वपूर्ण बैठक रखेंगे. जिसमें सभी जन-प्रतिनिधि और पैनल वाले 29 अस्पतालों को शामिल किया जाएगा. ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके.

बिजली समस्याओं के लिए बैठक का आयोजन
बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करने के मकसद से भी 19 अक्टूबर को राज्य मंत्री अतुल गर्ग बैठक करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में भी जिले के सभी जन-प्रतिनिधि भाग लेकर जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

योजनाओं का किया जाए प्रचार-प्रसार
प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों की इनकम दोगुनी करने के मकसद से सरकार विभिन्न कार्यक्रमों चला रही है. इसलिए किसानों में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details