नई दिल्ली/गाजियाबाद : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि किसानों के मसले पर सभी विपक्षी पार्टियां गलतफहमी का माहौल पैदा कर रही हैं.
क्या बोले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री किसानों के पक्ष में है कानून
उन्होंने कहा कि जो भी कानून लाए गए हैं, वे किसानों के पक्ष में हैं. उनसे पूछा गया कि क्या नागरिकता संशोधन कानून की तरह किसानों के बीच पहुंचने में भी सरकार को देरी हुई, तो उनका कहना है कि ऐसा नहीं है. पहले से इसकी तैयारी चल रही थी. इसके अलावा यूपी में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले कानून व्यवस्था सुधरी है और धीरे-धीरे उस पर सुधार जारी है. अकाली दल के बीजेपी से अलग होने पर उन्होंने कहा कि अकाली दल राजनीतिक अवसर तलाश रहा है.
विपक्षी पार्टियों से हजम नहीं हो रहा किसानों का भला
जनरल वीके सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां जानबूझकर इसमें गलतफहमी का माहौल पैदा करते हुए हंगामा गरमाने की इसलिए कोशिश करेंगी, क्योंकि उनसे किसानों का भला सहन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के बीच अपनी बात लगातार पहुंचा रही है और आगे भी पहुंचा कर उन्हें इस विधेयक के फायदे बताएगी. इससे किसान बात समझेंगे और किसी भी तरह का हंगामा नहीं होगा. विपक्षी पार्टियों की साजिश नाकाम हो जाएगी.
उल्फा का वर्चस्व खत्म
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वोत्तर के उग्रवादी उल्फा ने चीन में अपना नया ठिकाना बना लिया है। इस पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना है कि उल्फा का वर्चस्व खत्म हो गया है और उससे भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वह कहां अपना ठिकाना बना रहा है.