दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जनता कर्फ्यू को 1 साल, दोबारा लॉकडाउन की जरूरत नहीं- स्वास्थ्य राज्यमंत्री - जनता कर्फ्यू

देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 22 मार्च साल 2020 को जनता कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद देश भर में आज से ठीक एक साल पहले जनता कर्फ्यू लगाया गया था. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करें.

Janta Curfew completed 1 year in ghaziabad
जनता कर्फ्यू

By

Published : Mar 22, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ठीक 1 साल पहले कोरोना के डर से जनता कर्फ्यू लगाया गया था. 1 साल बाद भी फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करें. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग से जब पूछा गया कि क्या गाजियाबाद में भी दोबारा लॉकडाउन लगने के आसार हैं. तो उनका कहना है कि अभी ऐसी किसी तरह की स्थिति नहीं है, गाजियाबाद के लोग सतर्क हैं.

जनता कर्फ्यू को 1 साल पूरा

जनता कर्फ्यू के बाद लगा था लॉकडाउन

जनता कर्फ्यू के बाद ही लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. इसके बाद लोगों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. सरकार ने जब लॉकडउन में ढील दी थी, तो लोगों को आगाह किया था कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल को मानें, लेकिन धीरे-धीरे सामने आने लगा कि बाजारों-पार्कों में भीड़ बढ़ने लगी है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. यही वजह है कि फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. हालांकि उत्तर प्रदेश में दोबारा से कोरोना का खतरा नहीं है. इसलिए पहले से ही तमाम दिशा निर्देश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. गाजियाबाद में धारा 144 भी लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: 22 मार्च 2020 को लगा था जनता कर्फ्यू, जाने क्या बदला और क्या हैं हालात

रोड पर मास्क न पहनने वालों की संख्या बढ़ी

1 साल के भीतर लोगों में जागरूकता काफी ज्यादा बढ़ी है. दुकानों, मॉल और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर और मास्क इस्तेमाल करते लोगों को देखा जा सकता है, लेकिन फिर भी जागरूकता की कमी अब भी कुछ लोगों में नजर आती है, जिनकी संख्या रोड पर बढ़ने लगी है. बिना मास्क पहने लोग भी रोड पर नजर आते हैं, जिनसे पूछे जाने पर वह बहाने भी करते हैं. सबको मिलकर समझना होगा कि बीते साल जिस तरह से मुश्किल हालातों में जीवन बीता, वैसा दोबारा न हो, इसके लिए लोग मिलकर प्रयास करें. जागरूक रहकर ही कोरोना को दूर भगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details