नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के चलते पशुओं के लिए चारा ना मिल पाने की वजह से शहरी क्षेत्रों में दूध की डेयरी चलाने वाले संचालकों के सामने अपने पशुओं का पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. अब उनको चिंता सताने लगी है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो उनके पालतू पशु भुखमरी की कगार पा आ जाएंगे.
लॉकडाउन के चलते किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो शहरी क्षेत्रों में दूध का व्यापार करते हैं. दूध के लिए अधिक पशुओं का पालन करते हैं. इस बारे में डेयरी संचालक से ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.