दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: दूध डेयरी संचालकों को सताने लगी चारे की चिंता - Milk dairy operators harass fodder

लॉकडाउन के कारण शहरी क्षेत्रों में दूध की डेयरी चलाने वाले संचालकों के सामने इन दिनों चारे का संकट है. इसी समस्या को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.

Milk dairy operators harass fodder in lockdown at ghaziabad
डेयरी संचालकों को चारे की चिंता

By

Published : Apr 11, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के चलते पशुओं के लिए चारा ना मिल पाने की वजह से शहरी क्षेत्रों में दूध की डेयरी चलाने वाले संचालकों के सामने अपने पशुओं का पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. अब उनको चिंता सताने लगी है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो उनके पालतू पशु भुखमरी की कगार पा आ जाएंगे.

डेयरी संचालकों को चारे की चिंता

लॉकडाउन के चलते किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो शहरी क्षेत्रों में दूध का व्यापार करते हैं. दूध के लिए अधिक पशुओं का पालन करते हैं. इस बारे में डेयरी संचालक से ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत की.

भैसों को नहीं मिल पा रहा है चारा

डेयरी संचालक जमशेद ने बताया कि उनको अपने पशुओं का चारा, भूसा, खल चुरी नहीं मिल पा रही है. अगर कहीं से वह अपने पशुओं के चारे का इंतजाम करते हैं तो वह उनको पहले से कहीं अधिक दामों पर खरीदना पड़ता है.

लॉकडाउन की वजह से उनके दूध की सप्लाई भी बंद हो गई है. अब वह दूध सस्ते दामों में बेच रहे जिसकी वजह से उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details