नई दिल्ली/गाजियाबाद:25 मई को संपूर्ण भारत देश में ईद का त्योहार सादगी और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा. जिसको लेकर लगातार मुस्लिम उलेमा और सरकार लोगों से अपील भी कर रही है. ईद के त्योहार के दिन मिठाई के रूप में घर आने वाले मेहमानों के लिए खीर और शीर बनाई जाती है. जिसमें दूध का उपयोग होता है. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद से एक दिन पहले चांद रात को दूध की खरीदारी करते हैं.
अब लाॅकडाउन के चलते कैसा है, ईद पर दूध बूथ संचालकों का हाल, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दूध बूथ संचालक से की खास बातचीत.
ईद के मौके पर दूध का व्यापार भी प्रभावित 'कारोबार हुआ ठप' दूध बूथ संचालक विनोद कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से इस बार ईद पर उनका दूध का कारोबार ठप हो गया है. उनको जितनी दूध बिकने की उम्मीद थी उतना नहीं बिक पा रहा है. इस ईद पर उनकी दूध की सेल 25% भी नहीं हो पाई है, क्योंकि बाजार बंद होने से अधिकांश दुकानें नहीं खुल पा रही हैं.
दूध की मांग में आई कमी
इसके साथ ही दूध बूथ संचालक ने बताया कि अगर आम दिनों में आने वाली ईद की बात करें तो उनको ईद से एक दिन पहले दूध बिक्री में फुर्सत नहीं मिलती थी और वो 12 घंटे तक लगातार दूध की सप्लाई करते रहते थे, लेकिन इस बार बिक्री ना के बराबर हुई है.