नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा के पास प्रवासी मजदूरों ने जाम लगा दिया है. प्रवासी मजदूर शेल्टर होम नहीं जाना चाहते इसकी वजह से गाजियाबाद की तरफ जाने वाला ट्रैफिक फंस गया है. दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर जाम खुलवाया. शाम के समय गाजियाबाद में जरूरी सप्लाई पहुंचाने वाले वाहनों की आवाजाही भी जाम से बाधित हो गई.
गाजियाबाद और दिल्ली सीमा पर प्रवासी मजदूरों ने लगाया जाम, लोग हुए परेशान
दिल्ली और गाजियबाद की सीमा पर प्रवासी मजदूरों ने जाम लगा दिया. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही यह कहा जा रहा कि मजदूरों को उकसा कर यह जाम लगवाया था.
जो लोग शाम के समय दिल्ली से गाजियाबाद आते हैं, उनके लिए सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ गई थी जाम लगने की वजह से वह काफी देर तक फंसे रहे. दिल्ली-एनसीआर में सामान्य हालातों में कई बार जाम लग जाता है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान पहली बार इस तरह का जाम देखने को मिला है. जिससे स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही थी हालांकि पुलिस ने जल्दी ही जाम खुलवा दिया.
फिलहाल पुलिस को खबर मिली है कि कुछ लोगों ने मजदूरों को उकसा कर यह जाम लगवाया था. मौके पर मौजूद पुलिस ने करीब दर्जन भर से ज्यादा मजदूरों को गाजीपुर थाने ले गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. माना जा रहा है कि जांच के बाद उकसाने वाले लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. शक है कि जाम लगने के पीछे राजनीतिक मंशा भी रही होगी.