नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऐसे लगता है कि निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. निगम अधिकारी का इस ओर अभी तक ध्यान नहीं गया या फिर अधिकारी जान कर भी अनजान बन रहे हैं.
गाजियाबाद: बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं टूटे हुए नाले, निगम बेसुध! - गाजियाबाद में बीच सड़क टूटा पड़ा हुआ है नाला
गाजियाबाद के मालीवाडा चौक के पास नाला टूटा हुआ है. रोज हजारों लोग इस रास्ते के पास से गुजरते हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
![गाजियाबाद: बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं टूटे हुए नाले, निगम बेसुध!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4777561-thumbnail-3x2-final.jpg)
गाजियाबाद के मालीवाडा चौक के पास नाला टूटा हुआ है. हजारों लोग रोज इस रास्ते के पास से गुजरते हैं, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. नाले को ठीक कराने के लिए स्थानीय लोग कई बार निगम के अधिकारियों और नेताओं से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी या नेता ने इस ओर संज्ञान नहीं लिया.
हाल ही में गाजियाबाद में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जहां खुले नालों में बच्चों की गिरकर मौत हुई है. साहिबाबाद क्षेत्र में करीब 2 हफ्ते पहले बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई थी दरअसल नाले पर ढक्कन नहीं लगा हुआ था.