नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक चार के तहत केंद्र सरकार ने मेट्रो संचालन की अनुमति दी है. गाजियाबाद में 169 दिनों के बाद मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने आज जिला मुख्यालय में जनपद में लॉकडाउन के बाद मेट्रो संचालन को लेकर बैठक की. 22 मार्च को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई थी.
फिर से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो गाजियाबाद में मेट्रो की दो लाइन है, जो ब्लू और रेड के नाम से जानी जाती है और जनपद में मेट्रो के 10 स्टेशन हैं. जिसमें शहीद स्थल, हिंडन रिवर, अर्थला, मोहन नगर, श्याम पार्क, मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर, राज बाग, शहीद नगर रेड लाइन पर हैं. वैशाली और कौशांबी ब्लू लाइन पर हैं.
गाइडलाइन का करना होगा पालन
मेट्रो में सफर करने से पहले गाजियाबाद वासियों को डीएमआरसी की गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसके अलावा अगर यात्री मास्क नहीं पहना है तो उसे मेट्रो में सफर करने से रोक दिया जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर पैसेंजर की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और अगर तापमान अधिक हुआ तो यात्री को सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सिविल डिफेंस की होगी तैनाती
जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में मेट्रो अधिकारियों द्वारा मेट्रो संचालन में प्रशासन का सहयोग मांगा गया है. उनके द्वारा मेट्रो संचालन के लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को लगाए जाने की मांग की गई है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि 104 सिविल डिफेंस के कर्मचारी शुरुआती दौर में मेट्रो स्टेशन पर पब्लिक की सहूलियत के लिए तैनात रहेंगे.
शुरुआती दौर में मेट्रो संचालन में ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मेट्रो संचालन शुरू होते ही मेट्रो परिसर के आसपास अनावश्यक भीड़ एकत्रित ना हो पाए.
डीएम ने दिए नगर निगम को निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इतने दिनों से बंद पड़े मेट्रो स्टेशन के आसपास के परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.