नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में लोग मेट्रो का सफर 9 तारीख से शुरू कर पाएंगे. नए नियमों के तहत मेट्रो का संचालन वैशाली से 9 सितंबर से शुरू किया जाएगा. जबकि नए बस अड्डे से मेट्रो की शुरुआत 10 तारीख से होगी.
गाजियाबाद: 7 की बजाय 9 सितंबर से चलेगी मेट्रो - सोशल डिस्टेंसिंग
गाजियाबाद में लोग 7 सितंबर की बजाय 9 सितंबर से मेट्रो का सफर शुरू कर पाएंगे. नए नियमों के तहत वैशाली से मेट्रो का संचालन 9 सितंबर से शुरू होगा.
नए बस अड्डे और कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, इन दोनों स्टेशनों पर मेट्रो के दो-दो गेट खोले जाएंगे. बाकी सभी मेट्रो स्टेशन पर एक एंट्री और एक एग्जिट प्वाइंट दिया जाएगा.
मेट्रो चलने की खबर सुनकर गाजियाबाद के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्री काफी जागरूक दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
उन लोगों के लिए मेट्रो एक बड़ी जरूरत का हिस्सा बन चुकी है, जो गाजियाबाद से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद या ऐसे ही रोजाना कोई लंबा सफर तय करते हैं. क्योंकि रोड के मुकाबले मेट्रो का सफर ज्यादा जल्दी और आसानी से तय होता है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मेट्रो का सफर शुरू नहीं हो पाया था. इसके चलते लोग इंतजार कर रहे थे कि कब मेट्रो शुरू हो. मेट्रो न चलने की वजह से लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा था.