दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबाद में तेज बारिश के साथ गिरे उल्कापिंड? चर्चा का बाजार गर्म

गाजियाबाद के साहिबाबाद में बीते गुरुवार को तेज बारिश हो रही थी. तभी आसमान से उल्कापिंड गिरने की भी बात लोग कह रहे है. इससे लोगों में दहशत पैदा हो गई हैं. हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई. टीम ने राख के कुछ सैंपल जांच करने के लिए इकट्ठा किये हैं.

meteorite or ulka pind fell at sahibabad in ghaziabad during rain
साहिबाबाद में तेज बारिश के साथ गिरे उल्कापिंड

By

Published : Mar 6, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:साहिबाबाद इलाके में गुरुवार रात भीषण आग लग गई थी. श्याम पार्क इलाके में हुई इस घटना के बारे में लोगों ने बताया कि यहां उल्कापिंड जैसे कुछ गिरा है. बताया जा रहा है कि एक टीम यहां पर जांच के लिए पहुंचेगी, लेकिन उससे पहले लोगों की भीड़ यहां उमड़नी शुरू हो गई हैं. देखिए यहां पर कुछ संदिग्ध चीजें हैं, जिन्हें उल्कापिंड कहा जा रहा है. इन्हें देखने के लिए ही लोग यहां पहुंच रहे है.

साहिबाबाद में तेज बारिश के साथ गिरे उल्कापिंड

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

मौके पर फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आई थी जिसने आग के बाद राख के कुछ सैंपल लिए है. आग तुरंत ही बुझ गई थी तो फायर ब्रिगेड की टीम ने अधिकारियों को सूचना देकर मिली जानकारी शेयर कर दी थी.

पास में रेलवे का माल गोदाम

जिस जगह घटना हुई है उसके पास में रेलवे का माल गोदाम है. रात को लोगों ने अचानक से आसमान से कुछ गिरते हुए देखा, जिसके निशान पेड़ों पर भी देखे गए हैं. उसी जगह पर आग लग गई. इलाके में 2 जगह ऐसा हुआ है. जहां-जहां आग लगी है वहां पर राख के मोटे मोटे पत्थर बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details