दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारियों से अपील- सख्ती से करें लॉकडाउन का पालन - लॉकडाउन का पालन गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी का कहना है कि गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों को आसानी से बेड भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में सभी व्यापारी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखें.

merchant organization appeal to follow in weekend lockdown in ghaziabad
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल

By

Published : Apr 18, 2021, 3:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रत्येक रविवार को लगभग 35 घंटे के साथ लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं. इस दौरान सरकार और प्रशासन का सख्त आदेश है कि कहीं भी कोई भी बाजार या प्रतिष्ठान न खोला जाए. लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करें. इसलिए इन्हीं गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने सभी व्यापारियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की
ईटीवी भारत को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम मोदीनगर उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद में एक तत्काल मीटिंग बुलाई थी. जिसमें सभी व्यापारियों को बुलाया गया था. जिसमें कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह घोषणा की गई थी कि हफ्ते में 3 दिन शनिवार, इतवार और सोमवार को मुरादनगर-मोदीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा.


ये भी पढ़ें:-नोएडा: 'ब्रेक द चेन' के तहत 'लॉकडाउन', 'मिनी कनॉट प्लेस' हुआ वीरान



बिना मास्क वाले ग्राहक को न दिया जाए सामान

इस दौरान सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखने का फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और बाजारों में आने जाने वाले ग्राहकों से मास्क लगाने का पालन करने के लिए कहा जाएगा. इस दौरान शहजाद चौधरी का कहना है कि वह अपनी ओर से भी सभी व्यापारियों से अपील करना चाहते हैं कि बिना मास्क लगाए बाजार में आने वाले ग्राहक को समान ना दिया जाए. इसके साथ ही बड़े दुकानदार चाहे तो बिना मास्क लगाए दुकान पर आए ग्राहक को अपनी ओर से फ्री मास्क भी उपलब्ध करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details