नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में बीती रात पत्रकार के ऊपर हुए कातिलाना हमले के विरोध में आज मीडिया सेंटर पर पत्रकारों ने एकत्रित हो कर ज़िला मुख्यालय का रुख किया. जहां पहुंचकर सभी ने ज़िला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें पत्रकारों ने मांग रखी कि विक्रम जोशी मामले में निष्पक्ष जांच हो और साथ ही पीड़ित पत्रकार को आर्थिक मदद दी जाए. इस दौरान जिले के तमाम पत्रकारों ने एक आवाज में पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.
बताया जा रहा है कि पत्रकार ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका पहले ही जता दी थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से इतनी बड़ी लापरवाही हुई और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पत्रकार की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.