नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को जल संरक्षण और जल संचयन अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जल संरक्षण और जल संचयन के उद्देश्य से संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, अनिरुद्ध कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
गाजियाबाद में जल संरक्षण को लेकर हुई बैठक बैठक में शामिल रहे कई अधिकारी
जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त सचिव ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, अनिरुद्ध कुमार ने प्राधिकरण के अधिकारियों, नगर पालिका, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि गिरते हुए भूजल को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाया जाना आज का महत्वपूर्ण विषय है. इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा सकेंगे.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
अनिरुद्ध कुमार ने बैठक में अभियान से संचालित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन्होंने अभियान को लेकर जो कार्य किए गए हैं उनकी फोटो, जियो टैगिंग और कार्य प्रगति रिपोर्ट को समय रहते उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि शासन को रिपोर्ट भेजने में किसी प्रकार का विलंब ना हो. उन्होंने कहा की जल शक्ति के संबंध में बुकलेट तैयार कराते हुए ज्यादा से ज्यादा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि जल को बचाया जा सके.
बैठक में काम की समीक्षा की गई
अनिरुद्ध कुमार ने बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग का जो प्रावधान किया है उसके तहत अपनी कार्य योजना तैयार करके निर्धारित समय में मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें, ताकि पानी के दुरुपयोग को रोकने के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बरसात का पानी जमीन में पहुंच सके.