नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता मेश्राम और आईजी प्रवीण कुमार ने हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद का जायजा लिया. दोनों आला अधिकारियों ने शेल्टर होम और जिले की अन्य व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से बात की. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को लेकर भी कुछ दिशा-निर्देश दिए.
मेरठ मंडल कमिश्नर और आईजी मेरठ जोन ने किया निरीक्षण किसी भी सूरत में ट्रक में ना जाएं मजदूर
मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम और आईजी प्रवीण कुमार ने कहा है कि किसी भी सूरत में प्रवासी मजदूरों को ट्रक में ना ले जाया जाए. उनकी आवाजाही के लिए बसों की व्यवस्था की जाए और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी अवैध रूप से ट्रकों में मजदूरों को ले जाने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
औरेया हादसे के बाद ज्यादा एहतियात
औरैया हादसे के बाद प्रवासी मजदूरों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है. प्रवासी मजदूरों को सकुशल उनके होमटाउन तक पहुंचाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए तमाम व्यवस्थाएं जरूरी हैं. हालांकि पहले से ही सभी व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन भारी संख्या में मजदूरों का रोड पर आना मुश्किल बढ़ा रहा है. औरैया में हादसे के बाद एहतियात और ज्यादा बरती जा रही है. इसलिए आला अधिकारी अपने-अपने मंडलों का जायजा ले रहे हैं.