नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चीन से भारत लौटे करीब 70 लोगों की मेडिकल जांच स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी कोरोना वायरस के सिम्टम्स नहीं पाए गए हैं. बाकी लोगों की मेडिकल जांच आज पूरी कर ली जाएगी इसके लिए 12 रैपिड रिस्पांस टीमें लगी हुई है.
एयरपोर्ट के संपर्क में है स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग लगातार एयरपोर्ट के संपर्क में है और चीन से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि करीब डेढ़ सौ लोग भारत आए हैं. चीन से लौटने की वजह से उनमें कोरोनावायरस के सिम्टम्स हो सकते थे इसलिए उनकी मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई थी.