दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: गाजियाबाद में 70 से ज्यादा लोगों को मेडिकल क्लीयरेंस - Ghaziabad health Department

गाजियाबाद में चीन से भारत लौटे करीब 70 लोगों की मेडिकल जांच स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. बाकी लोगों की मेडिकल जांच आज पूरी कर ली जाएगी इसके लिए 12 रैपिड रिस्पांस टीमें लगी हुई है.

Medical clearance to more than 70 people for Corona virus in Ghaziabad
70 लोगों को मेडिकल क्लीयरेंस

By

Published : Feb 5, 2020, 9:28 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चीन से भारत लौटे करीब 70 लोगों की मेडिकल जांच स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. अच्छी बात यह है कि इनमें से किसी को भी कोरोना वायरस के सिम्टम्स नहीं पाए गए हैं. बाकी लोगों की मेडिकल जांच आज पूरी कर ली जाएगी इसके लिए 12 रैपिड रिस्पांस टीमें लगी हुई है.

70 लोगों को मेडिकल क्लीयरेंस


एयरपोर्ट के संपर्क में है स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग लगातार एयरपोर्ट के संपर्क में है और चीन से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि करीब डेढ़ सौ लोग भारत आए हैं. चीन से लौटने की वजह से उनमें कोरोनावायरस के सिम्टम्स हो सकते थे इसलिए उनकी मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू की गई थी.

70 से ज्यादा की जांच बाकी
चीफ मेडिकल ऑफिसर एनके गुप्ता का कहना है कि 150 में से 50 फीसदी लोगों की मेडिकल जांच हो चुकी है। और बाकियों तक उनकी टीमें आज पहुंचकर मेडिकल जांच पूरी कर लेंगी। किसी भी तरह की कोताही लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नहीं बढ़ती जा रही है।

अन्य विभागों ने की मदद
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद अन्य विभागों ने भी की हैं. रैपिड रिस्पांस टीम की मदद दूसरे विभागों ने भी की जिसके जरिए चीन से आए डेढ़ सौ लोगों को तलाशना उनके लिए आसान हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details