दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की तैयारीः बंद रहेंगी कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट दुकानें

गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर मार्ग में पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग को कांवड़ मार्ग पर मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था और कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

By

Published : Jun 24, 2022, 2:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कावड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत होते हुए गुजरते हैं. कई हजार श्रद्धालु जो गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत रहते हैं और यात्रा में सम्मिलित होते हैं. इनको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर मार्ग में पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग को कांवड़ मार्ग पर मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था और कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. पंडालों के बाहर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन लगाने के लिए निर्देश दिये गये हैं. उन्हाेंने बताया कि नगर निगम के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर नगर आयुक्त कार्यालय से सभी विभागीय अध्यक्षों को पत्र भी जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ेंःअफ़वाहों पर ध्यान न दें, गंगा-जमुनी तहज़ीब को बरकरार रखते हुए जुमे की नमाज़ अदा करें : शहर इमाम

महेंद्र सिंह तंवर ने बताया प्रकाश विभाग को संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर स्थाई और अस्थाई मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था दुरस्त कराने के लिए कहा गया है. कावड़ रोड पर लगे हुए विद्युत पोल को छह फीट की ऊंचाई तक इशुलेट किया जाएगा ताकि करंट उतरने की संभावना ना रहे. उन्होंने बताया कि निर्माण विभाग को कांवड़ मार्ग एवं जलाभिषेक किए जाने वाले मंदिरों के मार्गों को गड्ढा मुक्त कराए जाने और सड़कों की मरम्मत करने के लिए निर्देश दिया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details