गाजियाबाद: महापौर ने CM योगी को लिखा खत, हिंडन रिवर फ्रंट बनाने की मांग
गाजियाबाद का हिंडन रिवर फ्रंट ऑफ सिटी फॉरेस्ट दोनों मिलकर एक बहुत सुंदर पर्यटक स्थल बन सकते है. नगर निगम गाजियाबाद को भी भूमिका इसमें मिलेगी तो उसे पूरा करने के लिए नगर निगम भी गौरवान्वित होगा और पर्यटन बढ़ने से सरकार को आर्थिक लाभ भी होगा.
महापौर ने CM योगी को लिखा पत्र
नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाजियाबाद में हिंडन रिवर फ्रंट बनाने के लिए पत्र लिखा है.
गाजियाबाद की हिंडन नदी एक पौराणिक और ऐतिहासिक नदी है, इसको अगर गोमती रिवरफ्रंट या साबरमती रिवर फ्रंट की दर्ज पर विकसित किया जाए तो गाजियाबाद का गौरव बढ़ेगा और दिल्ली आने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर पाएंगे. गाजियाबाद का हिंडन रिवर फ्रंट ऑफ सिटी फॉरेस्ट दोनों मिलकर एक बहुत सुंदर पर्यटक स्थल बन सकते हैं.
नगर निगम गाजियाबाद को भी भूमिका इसमें मिलेगी तो उसे पूरा करने के लिए नगर निगम भी गौरवान्वित होगा और पर्यटन बढ़ने से सरकार को आर्थिक लाभ भी होगा. महापौर आशा शर्मा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि गाजियाबाद नगर निगम, सिंचाई विभाग गाजियाबाद, विकास प्राधिकरण और नमामि गंगे परियोजना को आदेशित करें कि हिंडन रिवर फ्रंट बनाने की दिशा में कार्य किया जाए.