नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण गरीब दिहाड़ी मजदूरों पर संकट आ गया है. रोजाना कमाने खाने वाले लोगों के लिए लॉक डाउन में दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में कुछ लोग हैं जो फरिश्ता बनकर गरीब बेसहारा और असहाय लोगों का पेट भरने के लिए आगे आ रहे हैं.
नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा भी लगातार जरूरतमंदों तक कच्चा राशन पहुंचा रही हैं. महापौर एवं उनके परिवार द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिन से लगातार गरीब एवं बेसहारा लोगो की मदद की जा रही है.
कई इलाकों में पहुंचा राशन