दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गरीब एवं जरूरतमंद की मदद सबसे बड़ी जनसेवा: महापौर आशा शर्मा - नगर निगम गाजियाबाद

नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा भी लगातार जरूरतमंदों तक कच्चा राशन पहुंचा रही हैं. महापौर एवं उनके परिवार द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिन से लगातार गरीब एवं बेसहारा लोगो की मदद की जा रही है.

Mayor Asha Sharma distributed ration among the poor people in ghaziabad
महापौर आशा शर्मा

By

Published : Apr 26, 2020, 12:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण गरीब दिहाड़ी मजदूरों पर संकट आ गया है. रोजाना कमाने खाने वाले लोगों के लिए लॉक डाउन में दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में कुछ लोग हैं जो फरिश्ता बनकर गरीब बेसहारा और असहाय लोगों का पेट भरने के लिए आगे आ रहे हैं.

महापौर आशा शर्मा ने लोगों के बीच बांटा राशन

नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा भी लगातार जरूरतमंदों तक कच्चा राशन पहुंचा रही हैं. महापौर एवं उनके परिवार द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिन से लगातार गरीब एवं बेसहारा लोगो की मदद की जा रही है.


कई इलाकों में पहुंचा राशन

रविवार को महापौर ने के के शर्मा जी के साथ मिलकर राज नगर, सेक्टर 23-संजय नगर, जागृति विहार, गुलधर फाटक के पास जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन किट वितरित किए. जिसमें आटा, चावल, नमक, तेल, आलू एवं दाल आदि जिससे की एक परिवार लगभग 4-5 दिन आराम से अपना पेट भर सकेगा. लगभग 80 परिवारों को कच्चा राशन दिया गया.


पका हुआ भोजन किया वितरित

महापौर द्वारा दोनों समय का पका हुआ भोजन भी वितरित किया जा रहा है. लगभग 4000 किट राशन एवं 15000 पैकेट भोजन अब तक वितरण किया जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details