नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में एक युवती ने अपने मामा के बेटे पर तमंचे के बल पर रेप का आरोप लगाया है. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मामा का लड़का जबरन उससे निकाह करना चाहता है और निकाह से इनकार करने पर उसने उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती के साथ मारपीट का एक वीडियो भी बनाया और उसने युवती के भाई को भेज दिया. यह वीडियो भी युवती ने पुलिस के साथ शेयर किया है. इस आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. Girl raped on strength of a firearm in Ghaziabad
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने युवती की गर्दन पकड़ रखी है. वह युवती के बाल खींच रहा है और उससे बुरी तरह से पेश आ रहा है. बताया जा रहा है कि युवती से मारपीट का यह वीडियो आरोपी ने ही बनाया है. आरोपी का नाम बिलाल बताया जा रहा है. यह वीडियो आरोपी ने युवती के भाई को भेजा और कहा कि अगर तुम्हारी बहन निकाह के लिए तैयार नहीं हुई तो इसी तरह की बेरहमी जारी रहेगी. आरोपी ने यह सारी हरकतें युवती के घर जाकर की.
गाजियाबाद में युवती से तमंचे के बल पर किया रेप, जबरन निकाह करने की दे रहा धमकी, Video वायरल - गाजियाबाद में युवती से तमंचे के बल पर किया रेप
गाजियाबाद में युवती के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. युवती ने आरोप लगाया कि मारपीट करनेवाला युवक उसके मामा का बेटा है और वह उससे जबरन निकाह करना चाहता है. युवती ने उसपर तमंचे के बल पर रेप करने की भी शिकायत पुलिस में दी. Girl raped on strength of a firearm in Ghaziabad
जबरन शादी करने के लिए युवती से मारपीट
ये भी पढ़ेंः पांडव नगर में नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर लड़की से होटल में रेप, आरोपी एक साल तक करता रहा ब्लैकमेल
मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उससे साफ है कि युवती को पाने के लिए आरोपी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. युवती ने आरोप लगाया कि तमंचा के दमपर उसने उसके साथ रेप किया. इसका एक वीडियो भी उसने बनाया और उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.