नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. आसपास की दूसरी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग भी दहशत में आ गए. देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में वहां त्राहिमाम की दशा बन गई.
आसपास की फैक्ट्रियों में आग फैलने की आशंका से लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग काबू नहीं हो रही थी. भीषण आग की खबर फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू की कोशिशें शुरू कीं. इस दौरान आसपास की फैक्ट्रियों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया.