गाजियाबाद: सुबह तड़के पेंट की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री में सिक्योरिटी स्टाफ मौजूद था, जिसने बाहर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई. आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि काफी दूर से नजर आ रही थी. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. Massive Fire in Paint Factory
मामला गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां पर पेंट की फैक्ट्री (Ghaziabad paint factory) में भयंकर आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट को मिली। सुबह के समय यह आग लगी। आग काफी भयानक थी. इसके बाद जो लोग फैक्ट्री में थे वह बाहर की तरफ भाग आए और अपनी जान बचाई. वहीं दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. दमकल के अधिकारियों के मुताबिक आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. स्थिति पूरी तरह से काबू में है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.