नई दिल्ली: गाजियाबाद झुग्गियों में भयंकर आग लगने से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. खाली प्लॉट पर यह झुग्गियां बनाई गई थीं. झुग्गियों में रखे सिलेंडर भी फटे हैं, जिसके धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल - सिलेंडर फटने से अफरा तफरी
गाजियाबाद में झुग्गियों में भयंकर आग लग गई है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. खाली प्लॉट पर यह झुग्गियां बनाई गई थीं.
![गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल Massive fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15117887-572-15117887-1650951065480.jpg)
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञान खंड एक का है. जहां पर खाली प्लॉट में बनीं झुग्गियों में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झुग्गी में कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बता दें कि झुग्गी में सिलेंडर भी रखे हुए थे जो आग की चपेट में आकर फट गए जिससे आस-पास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. झुग्गी में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस आग लकने के कारणों की जांच कर रही है.
दिल्ली-NCR में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसकी वजह से लगातार लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दमकल को भी काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. दमकल विभाग इन घटनाओं की वजह से पूरी तरह से अलर्ट है और लोगों को भी सावधानी बरते की सलाह दे रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप