नई दिल्ली/ गाजियाबाद :मालीवाडा मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां पर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के सामान बेचने वाली एक दुकान में आग लग गई. दुकान में काफी इलेक्ट्रिकल आइटम रखे हुए थे. दुकानदार और कर्मचारी किसी तरह से बाहर की तरफ आए और अपनी जान बचाई. वही आग में लाखों रुपये का सामान जलने की खबर है. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया.
मालीवाड़ा मार्केट गाजियाबाद की सबसे व्यस्त रहने वाली मार्केट में से एक बड़ी मार्केट है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. इलेक्ट्रिकल गुड्स और अन्य आइटम दुकान में रखे हुए थे. दुकान में दुकान का मालिक और कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन आग बढ़ता देख लोग बाहर आए. शोर सुनकर दूसरे दुकानदारों ने दमकल को तुरंत सूचना दी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इलाके की बिजली सप्लाई को थोड़ी देर के लिए बंद कर आग पर काबू पाया गया.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली मार्केट में आग गई. इसके कारण थोड़ी देर लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था. वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया.
गाजियाबाद में आगजनी की घटना
ये भी पढ़ें :द्वारका पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार, नकद समेत अन्य सामान बरामद
हालांकि, कुछ लपटें आसपास की दुकानों में भी गई हैं, लेकिन वहां पर नुकसान की खबर नहीं है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग लगने का पुख्ता कारण क्या रहा. व्यस्त मार्केट में आग लगने की वजह से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था. स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की मदद की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप