दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी भीषण आग, नौ बाइक स्वाहा - गाजियाबाद के शालीमार गार्डन

गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में बिजली के मीटर में भयंकर आग लग गई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बिजली के मीटर में आग लगने की वजह से बेसमेंट में खड़ी हुई कई बाइक ने भी आग पकड़ ली. बताया जा रहा है कि नौ बाइक जलकर स्वाहा हो गई हैं. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान बिल्डिंग के लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.

बेसमेंट में लगी भीषण आग
बेसमेंट में लगी भीषण आग

By

Published : Sep 10, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के सी ब्लॉक एक्सटेंशन टू में स्थित c120 नंबर के अपार्टमेंट के बेसमेंट भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी. जो लोग अपार्टमेंट में रह रहे थे उनके बीच अफरा-तफरी मच गई. अचानक लोग इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. धुआं ऊपर के फ्लोर तक जाने लगा. इस बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर वक्त रहते पहुंच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया.

इस हादसे में बड़े जान-माल की नुकसान हो सकता था. दरअसल, जो बेसमेंट है वह स्टिल्ट फ्लोर बताया जा रहा है, जो किसी भी अपार्टमेंट में बिल्डर अतिरिक्त मकान बेचने के लिए बनाता है. हालांकि, कई अपार्टमेंट में इसका इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाता है. यह अपर ग्राउंड फ्लोर के निचले हिस्से में ग्राउंड फ्लोर का निचला भाग होता है.

बेसमेंट में लगी भीषण आग

दमकल की गाड़ियों ने जब आग पर काबू पाया तब लोगों ने राहत की सांस ली. कई लोगों का बड़ा नुकसान हो गया. फिलहाल अपार्टमेंट की बिजली भी गुल है, जो कि बिजली विभाग भी वक्त रहते सक्रिय हो गया और पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी. हालांकि, बाकी इलाके की बिजली सुचारू कर दी गई है, लेकिन संबंधित अपार्टमेंट की बिजली सप्लाई काट दी गई है. अपार्टमेंट के लोगों को शायद आज बिना बिजली के ही रात गुजारनी होगी. गनीमत यह रही कि आग ऊपर के फ्लोर पर नहीं पहुंची नहीं तो यहां पर रहने वाली फैमिली और उनके सामान का बड़ा नुकसान हो सकता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details