नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा इलाके के लेबर चौक के पास देर रात अचानक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग इतनी भयानक थी कि आसपास के दो मकानों तक भी पहुंच गई. आग से गोदाम व मकान में रखा लाखों का सामान जल गया. दहशत के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. गाजियाबाद के अलावा नोएडा के भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके के लेबर चौक के नजदीक का है. नोएडा से सटा हुआ इलाका होने के चलते यहां काफी आबादी रहती है. लेकिन अचानक रिहायशी इलाके के बीचो-बीच बने अवैध कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दो मकान भी उसके चपेट में आ गये. आग की सूचना पर गाजियाबाद और नोएडा की दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस मामले में चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि नोएडा और आसपास से गाड़ियां बुलाई गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. गनीमत यह रही कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की बात कही जा रही है.