नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. आग लगने का कारण साफ नहीं है. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. जिसकी वजह से आसपास की फैक्ट्रियां भी खाली कराई गईं.
गाजियाबाद केमिकल फैक्ट्री में आग पूरे जिले से जा रहीं दमकल की गाड़ियां
पूरे जिले से दमकल की अन्य गाड़ियां भी बुलाई गई हैं, क्योंकि केमिकल की आग काफी ज्यादा भयानक होती है. इसी आशंका के चलते अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गई हैं. गनीमत यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत
धुआं इतना ज्यादा फैल गया है कि आसपास खड़े हुए लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई. जिससे उन्हें मौके से दूर रहने को कहा गया है। दमकल विभाग को भी ज्यादा धुएं की वजह से आग बुझाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा.