दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर: दंगल देखने के लिए उमड़ी भीड़, किसानों की मांग का किया समर्थन - गाजीपुर बॉर्डर पर दंगल देखने उमड़ी भीड़

गाजियाबाद में किसान आंदोलन के 46वें दिन गाजीपुर बॉर्डर पर दंगल का आयोजन किया गया. जहां किसान परिवारों से आए पहलवानों ने कुश्ती लड़ी. जिसे देखने आसपास के लोगों की भीड़ जुटी. सभी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.

Massive crowd gathered to watch the riots at Ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर पर दंगल देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

By

Published : Jan 10, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:किसान आंदोलन के 46वें दिन आज बॉर्डर पर दंगल देखा गया. हम दिल्ली यूपी की सीमा गाजीपुर बॉर्डर की बात कर रहे हैं, जहां पर आज हरियाणा, पंजाब और यूपी के पहलवान बुलाए गए थे, ये पहलवान किसान परिवारों से हैं, जिन्होंने यहां कुश्ती का दंगल पेश किया और अलग-अलग राउंड में कुश्ती प्रतियोगिता हुई. किसानों का कहना है कि वह तभी वापस लौटेंगे, जब आंदोलन सफल होगा.तब तक सरकार के साथ दंगल जारी रहेगा.

गाजीपुर बॉर्डर पर दंगल देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़



भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल

दंगल को देखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे. उन्होंने कहा की सरकार की हठधर्मिता लगातार बनी हुई है. अब सभी किसानों के संगठन एक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि असली दंगल होता कैसा है, इसको सरकार को दिखाने के लिए किसानों के परिवार से ही पहलवानों आए हैं.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: चिल्ला बॉर्डर बना 'अखाड़ा', किसानों का 'दंगल'

भीड़ ने किसानों का किया समर्थन

दंगल के दौरान भारी भीड़ नजर आई. किसानों के अलावा यहां पर स्थानीय लोग भी काफी उत्सुक नजर आए, जो इस दंगल को देखने के लिए आए थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि वह भी पूरी तरह से किसानों के साथ हैं, हम भी चाहते हैं कि किसानों की मांग पूरी हों. ग्रामीण इलाकों में आमतौर पर होने वाले कुश्ती दंगल को देखकर बच्चे भी काफी उत्सुक नजर आए. सभी ने दंगल का आनंद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details