दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Sawan Somvar 2022: दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर

गाजियाबाद के प्राचीन दुधेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा. लोग आधी रात से ही मंदिर के बाहर लाइन में लगना शुरू कर दिए थे. श्रद्धालुओं का कहना था कि यहां आकर भगवान शिव के दर्शन करने से उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

By

Published : Jul 25, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 11:56 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःसावन के दूसरे सोमवार पर भी गाजियाबाद के प्राचीन दुधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया. यहां रविवार रात 12:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर के बाहर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी महिला और पुरुष की अलग-अलग दो लाइनें लगी हुई हैं.

दूधेश्वर नाथ मंदिर काफी प्राचीन है. मान्यता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, जिसके चलते मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से भी श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं का कहना था कि यहां उनकी मनोकामना पूरी होती है.

दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

वहीं मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि सावन में भक्तों की मनोकामना भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं. बीते 2 सालों में कोरोना वायरस के चलते सावन के महीने में भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए थे जिसके चलते इस साल भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भक्तों की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए तकरीबन 3 हफ्ते पहले से ही मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही-ईदगाह मामले में आज से रोज होगी सुनवाई

Last Updated : Jul 25, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details