नई दिल्ली/गाजियाबादःसावन के दूसरे सोमवार पर भी गाजियाबाद के प्राचीन दुधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया. यहां रविवार रात 12:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मंदिर के बाहर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी महिला और पुरुष की अलग-अलग दो लाइनें लगी हुई हैं.
दूधेश्वर नाथ मंदिर काफी प्राचीन है. मान्यता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, जिसके चलते मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से भी श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं का कहना था कि यहां उनकी मनोकामना पूरी होती है.