दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गरीब लड़कियों का हुआ सामूहिक विवाह, मेयर ने नए जोड़ों को दीं शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस के मौके पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 15 जोड़े परिणय सूत्र (शादी के बंधन) में बंध गए. इस दौरान गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा भी मौजूद रहीं. भारत विकास परिषद ने सभी कन्याओं के विवाह का पूरा खर्च खुद उठाया.

Mass marriage of poor girls was done in Ghaziabad on Republic Day
गाजियाबाद सामूहिक विवाह साहिबाबाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम गाजियाबाद गरीब लड़कियां का सामूहिक विवाह

By

Published : Jan 26, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 15 गरीब कन्याओं की शादी करवाई गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 15 जोड़े परिणय सूत्र (शादी के बंधन) में बंध गए. इस दौरान गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा भी मौजूद रहीं.

15 गरीब लड़कियों का हुआ सामूहिक विवाह

संस्था ने उठाया खर्च
भारत विकास परिषद ने सभी कन्याओं के विवाह का पूरा खर्च खुद उठाया. इस दौरान काफी जश्न का माहौल रहा. कन्याएं और उनके परिवार भी काफी खुश हैं.

मेयर ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में मौजूद मेयर आशा शर्मा ने परिणय सूत्र में बंधी सभी कन्याओं को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम साहिबाबाद के विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ.

कन्याओं की आंखों में खुशी के आंसू
बेटी की शादी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है. लेकिन कई परिवार गरीबी के चलते बेटी की शादी नहीं करवा पाते हैं. ऐसी गरीब बेटियों का संस्था की मदद से विवाह हो जाने से एक ओर जहां परिवारों में खुशी थी. वहीं दुल्हन बनी बेटियों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details