दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मां दुर्गा के पंडाल में बांटा जा रहे मास्क और सेनिटाइजर

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में बनाए गए मां दुर्गा के पंडाल में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं. पंडाल बनाने वाले ऐजाज अहमद और हेमंत भारद्वाज न सिर्फ इस पंडाल के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं, बल्कि उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता की भी मिसाल पेश की है.

masks and sanitizers being distributed in maa durga pandal ghaziabad
पंडाल में बांटा जा रहे मास्क और सेनिटाइजर

By

Published : Oct 24, 2020, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों से मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. खासकर नवरात्रि के समय में जहां अलग-अलग जगहों पर पंडाल लगाए गए हैं, लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पंडाल में बांटा जा रहे मास्क और सैनिटाइजर.

एक ऐसा ही पंडाल गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित ब्रिज बिहार इलाके में बना है. जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. पंडाल लगाने वाले ऐजाज अहमद और हेमंत भारद्वाज ने बताया कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और लोगों की जागरूकता को लेकर हमने पंडाल लगाया है.


'कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है'

ईटीवी भारत से बातचीत में सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल एजाज अहमद ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसा देखने को मिल रहा है कि लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोरोना की रोकथाम को लेकर जागरूक करने के लिए पंडाल लगाया गया है.

'लोगों को किया जा रहा जागरूक'

वहीं हेमंत भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा हैं कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. कोरोनाकाल में अब लोग सार्वजनिक क्षेत्रों में बेफिक्र होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. पंडाल के माध्यम से लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही जो लोग यहां से बिना मास्क लगाए गुजरते हैं उनको मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details