नई दिल्ली/गाजियाबाद:Omicron वायरस के ख़तरे के बीच गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल शॉप में दो चोर दाखिल हुए जिन्होंने मास्क के पैकेट और कुछ दवाइयों की चोरी कर ली. वारदात से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दुकान में दाखिल हुए चोर किसी खास दवाई को चोरी करने आए थे. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां दो दिन पहले हुई चोरी का सीसीटीवी सामने आया है. सीसीटीवी में चोरों को दुकान के भीतर देखा जा सकता है. दोनों चोर दुकान के भीतर कुछ खास दवाई तलाश कर रहे थे. हालांकि सबसे पहले दुकान की टेबल का गल्ला खोलकर उसमें से हजारों की नकदी चोरी कर ली. बाद में टॉर्च की रोशनी से दुकान में रखी हुई कुछ खास दवाइयां चोरी करके चोर फरार हो गए. इस बीच मास्क के पैकेट भी वह अपने साथ ले गए.